banner

  • The whole campaign is meant to bring about a spiritual revival of the country

Our vision is based on Rabindranath Tagore’s poem from Gitanjali

“Let My Country Awake”

Where the mind is without fear and the head held high;

Where knowledge is free;

Where the world has not been broken up into fragments by narrow domestic walls;

Where words come out from the depth of truth;

Where tireless striving stretches its arms towards perfection;

Where the clear stream of reason has not lost its way into the dreary desert sand of dead habit;

Where the mind is led forward by Thee into ever-widening thought and action;

Into that heaven of freedom, my Father, let my country awake

Rabindranath Tagore (1861-1941)

यह कोई आंदोलन नहीं, एक अभियान होगा। इस अभियान के तीन अंग होंगे-

  1. सर्वप्रथम उस परमशक्ति, जिसे अनेक नामों से पुकारा जाता है, के निर्गुण स्वरूप तथा सर्वव्यापक अस्तित्व को ध्यान में रखते हुए सर्वधर्म कीर्तन द्वारा, सभी देशवासियों में सभी धर्मों के प्रति आदरभाव विकसित करने का भरसक प्रयत्न किया जाएगा।
  2. इन्सानियत के पहरेदारों यानी देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों ने और अन्य चिंतकों ने समाज के निर्माण को लेकर कुछ सपने संजोए थे। उनके सपनों के अनुरूप समाज का निर्माण करने का सघन कार्यक्रम रहेगा। स्वामी विवेकानंद, गांधी, सरदार भगत सिंह, गणेश शंकर विद्यार्थी, डाॅ. राम मनोहर लोहिया, और अन्य चिंतकों के चिंतन पर आधारित समाज निर्माण की रूपरेखा तैयार की जाएगी। देश की विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विकास की रूपरेखा मिलजुल कर तय की जाएगी। सभी का सहयोग और भागीदारी रहेगी।
  3. सुसंस्कृत भावी पीढ़ी- वीर पुरुषों का और वीरांगनाओं का वर्तमान में अकाल पड़ा हुआ है। लगता है कि 1910 के बाद माताओं ने महापुरुष पैदा करने बंद कर दिए हैं। आज की संतानें चलचित्र सभ्यता की उपज हैं। माताएं सीरियल, अश्लील नाच गाने और अश्लील फिल्में देखकर सन्तान पैदा कर रही हैं। यह बहुत बड़ा संकट है। इस संकट का सशक्त समाधान है, माता पिता द्वारा भ्रूण अवस्था से लेकर शिशु के जन्म तक, गर्भ में ही सुसंस्कार प्रदान करना।

publications

thoughts

swami-sachidanand-school

article

News Flash

matrabhumi

maaa

Free website templates Joomlashine.com